दीदी बाड़ी योजना से मिलेगा रोजगार : बीडीओ

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित बोदा पंचायत के गरदाग गांव में दीदी बाड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:00 PM (IST)
दीदी बाड़ी योजना से मिलेगा रोजगार : बीडीओ
दीदी बाड़ी योजना से मिलेगा रोजगार : बीडीओ

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित बोदा पंचायत के गरदाग गांव में दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया गया। गरदाग गांव की लाभुक मालती देवी की भूमि पर दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन करते बीडीओ अरविद कुमार ने कहा कि इस योजना से पोषण के साथ रोजगार मिलेगा। योजना के उद्देश्य पर जानकारी देते कहा कि कुपोषण को जड़ से खत्म करना और पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराना है। इससे जहां लोगों को पोषण युक्त भोजन मिलेगा वहीं मनरेगा के कारण रोजगार भी उपलब्ध होगा। मनरेगा और जेएसपीएलएस के सहयोग से योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण अपनी पोषण वाटिका का निर्माण खुद करेंगे बदले में मनरेगा मद से राशि का भुगतान भी किया जाएगा। सब्जी, पपीता, आदि के पौधे के खर्च के साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था भी आजीविका मिशन द्वारा की जाएगी। ग्रामीण अपने परिवार के पोषण के जरूरत के मुताबिक एक से पांच डिसमिल भूमि पर इस वाटिका का निर्माण कर सकते हैं। बीपीओ रितेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण परिवारों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया हे। सखी मंडल की बहनों को जरूरी प्रशिक्षण एवं खाद-बीज उपलब्ध कराकर पोषण वाटिका से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पंचायत मुखिया नीरल टोप्पो ने कहा कि इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। लोग खुद की भूमि पर कृषि कार्य करने के लिए जागरूक होंगे। इससे घर के सदस्यों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ उनकी समृद्धि में भी सहायक होगा। मौके पर कुंदन कुमार, कनीय अभियंता संदीप कुमार, सचिव एफटीसी शाहिदे आजम, कलस्टर कोर्डिनेटर घनश्याम तुरी, आईआरपी अनिल उरांव, नीरज लोहरा समेत ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी