पशुपालन विभाग ने कामता में किया पशुओं का इलाज

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) पशुपालन विभाग द्वारा कामता गांव में सोमवार को घूम-घूम कर पशु।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
पशुपालन विभाग ने कामता में किया पशुओं का इलाज
पशुपालन विभाग ने कामता में किया पशुओं का इलाज

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): पशुपालन विभाग द्वारा कामता गांव में सोमवार को घूम-घूम कर पशुओं की जांच की गई। पशु चिकित्सक डा. अजय कुमार के नेतृत्व में टीम कामता गांव पहुंची। गांव के विभिन्न टोलों के मजनु साव, जगदीश साव, नागेश्वर साव, शंकर साव, सजुद्दीन अंसारी, नसीम खान, इरफान खान, अमान खान, सुलेमान खान, कामता ग्राम प्रधान पचु गंझू समेत अन्य ग्रामीणों के पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कर उपयुक्त दवाएं दी गई। बता दें कि 28 सितंबर को दैनिक जागरण ने 'पशुओं में फैल रही है अज्ञात बीमारी' नामक शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के साथ ही विभाग की टीम कामता के विभिन्न टोलों के पशुपालकों से मिले और उनके रोगग्रस्त पशुओं का इलाज किया।

कहते हैं पशु चिकित्सक: भ्रमणशील पशु चिकित्सक डा. अजय कुमार ने बताया कि यह रोग लंपी स्किन डिसिस वायरस के कारण फैल रहा हैं। इसका कोई टीका नहीं है। बचाव ही इसका इलाज है। यदि किसी पशु को यह रोग हो गया हो तो पशुपालक रोगग्रस्त पशु को अन्य पशुओं से अलग रखें। बीमारी के लक्षण के हिसाब से ही उनका इलाज संभव है।

chat bot
आपका साथी