बारिश से बह गया डायवर्सन, वाहनों का परिचालन रहा ठप

संवाद सूत्र बारियातू (लातेहार) बारियातू प्रखंड अंतर्गत गोनिया अमानत नदी में बना डायवर्सन बीती।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:19 AM (IST)
बारिश से बह गया डायवर्सन, वाहनों का परिचालन रहा ठप
बारिश से बह गया डायवर्सन, वाहनों का परिचालन रहा ठप

संवाद सूत्र, बारियातू (लातेहार) : बारियातू प्रखंड अंतर्गत गोनिया अमानत नदी में बना डायवर्सन बीती बारिश के कारण बह गया। चतरा मार्ग पर अमानत नदी पर गुप्ता कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल निर्माण का कार्य पिछले तीन वर्ष से करवाया जा रहा है जो अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। संवेदक द्वारा आवागमन के लिए डायवर्सन बनवाया गया है। बीती रात हुई तेज बारिश के कारण बह गया, जिससे रांची-चतरा मुख्य मार्ग का आवागमन घंटों बाधित रहा। गुरुवार की सुबह 9 बजे के बाद डावर्सन की मरम्मत कर आवागमन चालू कराया गया। रात भर वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। डायवर्सन मरम्मत में बालूमाथ थाना पुलिस की ओर से सराहनीय भूमिका निभाई गई।

chat bot
आपका साथी