जिले में छाया उल्लास, बटी मिठाइयां, जल उठे दीप

संवाद सूत्र लातेहार यह उल्लास का समय था। सैकड़ों साल की प्रतीक्षा के पूर्ण होने की परम ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:45 PM (IST)
जिले में छाया उल्लास, बटी मिठाइयां, जल उठे दीप
जिले में छाया उल्लास, बटी मिठाइयां, जल उठे दीप

संवाद सूत्र, लातेहार : यह उल्लास का समय था। सैकड़ों साल की प्रतीक्षा के पूर्ण होने की परम पावन बेला थी। अयोध्या में रामनाम की गूंज थी तो लातेहार में भी जयश्री राम का उद्घोष। उधर, आधारशिला रखी नहीं स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने शहर के दुकानदारों के बीच एक क्विंटल लड्डू का वितरण किया। कहा, आज का दिन ऐतिहासिक है। हम भारतवासियों के लिए सदियों का इंतजार खत्म हुआ है। पूरा भारत राममय हो गया है। आज से एक नए युग की शुरुआत हुई है। इस शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राम मंदिर आंदोलन में जुड़े सबको दिल की गहराइयों से बधाई दी है। इधर, शाम होते ही मंदिर से लेकर घरों तक घी के दीये जल उठे। लोगों ने इस विशेष तिथि पर दीवाली मनाई। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा, युवा नेता अंकित पांडेय ,मीडिया प्रभारी विशाल कुमार,दयानन्द पांडेय,उज्जवल पांडेय,आशीष गुप्ता उ़र्फ मुन्नी,संतोष अग्रवाल,रविन्द्र प्रजापति,विवेक गुप्ता,चंदन कुमार,शुभम गुप्ता,रंजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी