अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

चंदवा (लातेहार) देवाधिदेव महादेव के पवित्र श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में भीड रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:12 PM (IST)
अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

चंदवा (लातेहार) : देवाधिदेव महादेव के पवित्र श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में भीड़ उमड़ी। शहर के अलौदिया पंचायत स्थित गुलायची बाबा मंदिर, शिवमंदिर बुधबाजार, थाना टोली, ब्लॉक कॉलनी, आदिशक्ति मंदिर भूषाढ़, वनशक्ति मंदिर, देवीमंडप, बोरसीदाग, आन, महुआमिलान समेत अन्य शिवालयों में शिवभक्तों का हुजूम कतारबद्ध शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना करता दिखा। प्रखंड से सटे महादेव मंडा में भी श्रद्धालुओं की कतार रही। अहले सुबह से ही शिव भक्त और श्रद्धालु जलाशयों में स्नान कर शिवालय पहुंचने लगे थे। शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव, बोल बम, जय भोलेनाथ, सत्यम शिवम सुंदरम व भजनों से शिवालय गूंजते रहे। शहर समेत ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। विभिन्न देवालयों के पुजारी पं. श्रद्धानंद पाठक, पं. गोपाल वैद्य, प. आदित्य नाथ पाठक, पं. रविकांत दुबे, पं. प्रयाग पाठक, पं. भुवन पाठक आदि ब्राह्मणों ने बताया कि श्रावण मास का समापन सोमवार से हो रहा है। शुरुआत भी सोमवार से हुई थी। पांच सोमवारी के साथ शुरुआत व अंत सोमवार को होने के कारण वैश्विक पटल पर उत्पन्न समस्याओं और रोगों के अंत का योग बन रहा है। कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम में यह काफी कारगर होगा।

chat bot
आपका साथी