मनरेगा से श्रमिकों को मिल रहा है रोजगार

जागरण संवाददाता लातेहार मनरेगाकर्मियों की हड़ताल के बावजूद जिला प्रशासन के सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:54 PM (IST)
मनरेगा से श्रमिकों को मिल रहा है रोजगार
मनरेगा से श्रमिकों को मिल रहा है रोजगार

जागरण संवाददाता, लातेहार : मनरेगाकर्मियों की हड़ताल के बावजूद जिला प्रशासन के सार्थक प्रयास से जिले में मनरेगा योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके कारण जिले में मजदूरों को रोजगार मुहैया हो पा रहा है। उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में 2289 योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें 15546 श्रमिकों काम मुहैया कराया गया है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के प्रत्येक गांव में मनरेगा से योजनाएं संचालित की जाए एवं श्रमिकों को काम मुहैया कराया जाए। बताया कि वीर शहीद पोटो खेल योजना के तहत 56 खेल मैदान में कार्य किया जा रहा है वही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 547 एकड़ में बागवानी की जा रही है। वर्मा ने कहा कि बागवानी कार्य में पौधारोपण का कार्य आरंभ कर दिया गया है, जिससे आने वाले समय में जिला आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। बताया कि जल संरक्षण योजना के तहत टीसीबी, मेड़बंदी कंपोस्ट पिट की योजनाएं भी संचालित की जा रही है।

chat bot
आपका साथी