भाजपा नेता जयवर्धन हत्याकांड में चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता लातेहार लातेहार जिले के बरवाडीह बाजार में पांच जुलाई को चर्चित भाजपा हत्याकेांड का खुलासाकर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
भाजपा नेता जयवर्धन हत्याकांड में चार गिरफ्तार
भाजपा नेता जयवर्धन हत्याकांड में चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, लातेहार : लातेहार जिले के बरवाडीह बाजार में पांच जुलाई को चर्चित भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया। एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेसवार्ता में बताया कि जयवर्धन की हत्या जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के मनोहर पहिया ने पार्टी लाइन से अलग हटकर बरवाडीह क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए किया था। इसमें मनोहर परहिया ने जेल से छूट कर आए अपने पुराने साथी अंशु प्रसाद से संपर्क किया तथा उसे दो हथियार एवं गोली उपलब्ध कराते हुए जयवर्धन की हत्या की बात बताई। उसे तीन लाख रुपये देने का वादा भी किया। अंशु इसके लिए एक साथी राहुल कुमार एवं अपने ममेरे भाई सत्यम को तैयार किया और दोनों को पचास हजार रुपये एवं मोटरसाइकिल देने का वादा किया। एसपी ने बताया कि 27 जून को ही अंशु ने राहुल को जयवर्धन को दिखाकर पहचान करा दी। वहीं पुन: एक जुलाई को बरवाडीह आया जिसे सत्यम के साथ अंशु ने मनोहर परहिया की ससुराल में उसके साला सुरेश परहिया के सहयोग से रखा गया। दो को राहुल बरवाडीह बाजार में घूमकर शहर की भौगोलिक बनावट को समझा। तीन एवं चार जुलाई को दोनों मोटरसाइकिल से बरवाडीह जाकर जयवर्धन सिंह की हत्या का प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके। पांच को अंशु प्रसाद ने इन दोनों को अपनी मोटरसाइकिल से बरवाडीह बाजार पहुंचाया तथा खुद थोड़ी दूर पर था कि घटना को अंजाम देने के बाद इन दोनों को लेकर भाग सके। राहुल और सत्यम पहले जयवर्धन सिंह की सीमेंट दुकान पर गए तो दुकान बंद पाए। बाद में इन लोगों की नजर प्रज्ञा केंद्र के पास जयवर्धन सिंह की स्कॉर्पियो पर पड़ी। इनलोगों ने प्रज्ञा केंद्र के पास जयवर्धन सिंह को बैठे देखे तो राहुल पैन कार्ड बनाने का बहाना बनाकर प्रज्ञा केंद्र गया और ठीक से जयवर्धन सिंह को पहचान लिया। तब थोड़ा पीछे से जाकर राहुल ने जयवर्धन को सटाकर गोली मार दी।जयवर्धन सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। अपराधी राहुल का भागने के क्रम में हथियार बाजार में ही गिर गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। सत्यम का हथियार जंगल झाड़ी में कहीं गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद यह सभी भाग कर हेंदेहास चले गए। वहीं राहुल अपने घर बजरहा सिगरा डालटनगंज चला गया। आठ जुलाई को मनोहर परहिया ने पचास हजार अंशु को दिया, जिसमें से बीस हजार उसने राहुल को पहुंचा दिया। दह हजार रूपये सत्यम पर एवं स्वयं खर्च किया जबकि 20 हजार उसके पास शेष बचा हुआ था जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें डाटनगंज के बजरहा सिगरा निवासी राहुल कुमार ठाकुर, पलामू बिश्रामपुर निवासी सत्यम कुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष, बरवाडीह हेंदेहास निवासी अंशु प्रसाद उम्र 23 वर्ष एवं बरवाडीह के हेंदेहास निवासी सुरेश परहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन अपराधियों के पास से प्रयोग में लाई गई मोटर साइकिल, मोबाइल एवं तीस हजार रुपये बरामद किया गया है। इस एसआइटी टीम में महुआडांड़ एसडीपीओ रतिभान सिंह, बरवाडीह एसडीपीओ अमरनाथ, बरवाडीह इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार, थाना प्रभारी मनिका प्रभाकर मुंडा, छिपादोहर थाना प्रभारी फागुनी पासवान, गारू थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे शामिल थे।

chat bot
आपका साथी