जयवर्धन हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच : सांसद

संवाद सूत्र बरवाडीह (लातेहर ) जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह हत्याकांड की बिहार सासंद ने निंदा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:35 PM (IST)
जयवर्धन हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच : सांसद
जयवर्धन हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच : सांसद

संवाद सूत्र, बरवाडीह (लातेहर ): जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह हत्याकांड की बिहार के औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने सीबीआइ जांच की मांग झारखंड सरकार से की है। सांसद बुधवार को दिवंगत भाजपा नेता जयवर्धन सिंह के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करने आए थे। कहा कि सीबीआई जांच से ही हत्या के सही तथ्य सामने आ सकेंगे। सांसद सुशील सिंह ने जयवर्धन के परिजनों को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि वह हमेशा उनके साथ हैं और हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए झारखण्ड सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे। उन्होंने जयवर्धन की हत्या पर शोक जताते हुए कहा कि इस घटना में स्थानीय पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। घटना के चार दिन गुजर जाने के बाद भी अपराधी पुलिस से दूर है। कहा कि जयवर्धन मंडल डैम परियोजना को चालू कराने को लेकर भी काफी गंभीर थे। लगातार इस मुद्दे को लेकर उनके संपर्क में रहते थे, उन्हें भुलाना काफी मुश्किल है।

chat bot
आपका साथी