बीडीओ की उपस्थिति में हुआ आंगनबाड़ी सेविका का चयन

संवाद सूत्र महुआडांड़ (लातेहार) प्रखंड के चटकपुर पंचायत के पोखरडीह आंगनबाड़ी केंद।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:15 AM (IST)
बीडीओ की उपस्थिति में हुआ आंगनबाड़ी सेविका का चयन
बीडीओ की उपस्थिति में हुआ आंगनबाड़ी सेविका का चयन

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : प्रखंड के चटकपुर पंचायत के पोखरडीह आंगनबाड़ी केंद्र के लिए बीडीओ सह सीडीपीओ टुडू दिलीप की उपस्थिति में आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया। सावनी कुमारी को चयन प्रक्रिया के अंतर्गत औपबंधिक प्रमाण पत्र भी दिया गया। वहीं बीडीओ टुडू दिलीप द्वारा अत्यंत गरीब एवं बुजुर्ग महिला व पुरुष के बीच राहत पैकेट का वितरण किया। राहत पैकेट वितरण के दौरान बीडीओ टूडू दिलीप ने वैसे लोगों का खास ध्यान रखा जिसका कोई नहीं है, अत्यंत लाचार है। पोखरडीह से निकल कर बीडीओ अति सुदूर क्षेत्र ग्राम ओरसा पहुंचे जहां डीएमएफटी के तहत बन रहे शौचालय निर्माण का निरीक्षण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया।साथ ही गरीबों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया। इस दौरान पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया जिसका निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी, बालविकास के सतीश, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी