भू-अर्जन के लिए रैयतों को अविलंब मुआवजा भुगतान करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:22 PM (IST)
भू-अर्जन के लिए रैयतों को अविलंब मुआवजा भुगतान करें : उपायुक्त
भू-अर्जन के लिए रैयतों को अविलंब मुआवजा भुगतान करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अबु इमरान ने की। बैठक में उपायुक्त ने विभागवार संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं को जानकर पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निदान करने एवं जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का निबंधन एवं आवास योजना स्वीकृत करने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा जिले में अवैध खनन नहीं हो इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया एवं निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलग्न व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करें। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी से यूरिया से संबंधित जानकारी ली एवं यूरिया की कालाबाजारी नहीं हो इसको लेकर निर्देश दिया। उपायुक्त ने यूरिया के थोक एवं खुदरा दुकानों की जांच करने को लेकर भी निर्देशित किया एवं रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भू अर्जन के लिए अविलंब रैयतों को मुआवजा भुगतान करने की बात कही एवं कैंप लगा कर मुआवजा भुगतान से संबंधित समस्या का समाधान करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा कोरेाना संक्रमण को देखते कोरोना जांच एवं टीकाकरण की संख्या बढ़ाने एवं मास्क की जांच करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने छात्रवृति योजना का लाभ शतप्रतिशत बच्चों को देने,मुख्यमंत्री पशुधन के तहत लाभुको को लाभवान्वित करने, सोना सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी का वितरण करने समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ शेखर कुमार,नीत निखिल सुरीन,जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया,डीएमओ आनंद कुमार,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत जिले के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी