राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाला गया मोहम्मदी जुलूस

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) राष्ट्रीय ध्वज के साथ चंदवा में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम धर्मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:26 PM (IST)
राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाला गया मोहम्मदी जुलूस
राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाला गया मोहम्मदी जुलूस

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : राष्ट्रीय ध्वज के साथ चंदवा में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम धर्मावलंम्बियों ने जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व सदर असगर खान, सामाजिक कार्यकर्ता अयूब खान, ग्यास खान, कलाम कादरी, बाबर खान आदि संयुक्त रूप से कर रहे थे। जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रसूल की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा के नारे लगाए। जुलूस हरैया मोड़, सुभाष चौक, मुख्य शहर होते हुए इंदिरा गांधी चौक स्थित बस स्टैंड पहुंचा। जहां परंपरा के अनुसार मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। अहले सुन्नत गुलशने सैयदना के मोहतमिम हाफिज शेर मोहम्मद ने कुरआन पाक की तेलावत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौलाना अब्दुल मन्नान, मोलाना महताब, मुफ्ती मनान, मौलाना मोजिब, हाफिज सजाद ने अपने तकरीर में कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब न होते तो जमीं, आसमां, चांद, सूरज, सितारे कुछ भी नहीं होते। हम और आप भी न होते। उलेमाओं ने अपने तकरीर में पहले और आखिरी नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद रसुलल्लाह सलल्लाह अलैह व सल्लम के जन्मदिन मोहम्मद साहब की पैदाइश पर भी रौशनी डाली। उनके नक्शे कदम नेक राह पर चलने की अपील करते हुए लोगों से भाईचारगी के साथ रहने की अपील की। कहा कि इस्लाम मुकम्मल और शांति का मजहब है। इनके बताए गए मार्ग पर चलकर पूरे विश्व का कल्याण किया जा सकता है। इस दौरान देश-प्रदेश और क्षेत्र की तरक्की, खुशहाली, अमन, शांति, प्यार भाईचारे की दुआ मांगी गई। शुक्रबजार, कामता, और बेलवाही में फातेहाखानी के साथ मिलादुन्नबी संम्पन्न हो गया। मौके पर शमीम अंसारी, हाजी अब्बास अंसारी, कलाम कादरी, जावेद खान, हाफिज अब्दुल बारीक, इरफान फानु खान, अफजल खान, नुनमान अंसारी, सद्दाम खान, सरफुद्दीन राईन, हैदर मियां, आलम खान, शाहिद मियां, रिजवान अंसारी कारा, मो. मुमताज, मंसूर मियां, रिजवान मियां, सदुल खान, कलीम टेलर, मो. अफरोज, सेराज्जुदीन मियां, जम्हीर टेलर, क्यामुद्दीन मियां, सदीक अंसारी, मो. तबारक खान, असरफ टेलर, मो. असगर, अनु खान, सईद खान, दिनु अंसारी, मोफिल खान, मो. ताज, मुस्तफा खान, नेजाम अंसारी, अमजद खान, मो. सलाम, हैदर अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, फैनुल खान, नसरूदीन मियां, सफीक मियां, हसीब मियां, बल्ला, तौफीक खान, सौदागर खान, असरफुल खान, कासिद मियां, मलीजान खान, परवेज खान, रिकु राईन, तबरेज खान, इमरान टेलर, कलीम टेलर, शमसेर टेलर, मंसूर टेलर समेत कई उलेमा, इकराम, मौलाना समेत अन्य मौजूद थे।पुलिस रही मश्तैद: पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के निर्देश पर एएसआई मुकेश चैधरी, चैंकीदार सदीक अंसारी व पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुश्तैद दिखी।

chat bot
आपका साथी