योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण जरूरी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार जिला समाहरणालय के सभागार में जिला पंचायती राज कार्यालय की ओर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:33 PM (IST)
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण जरूरी : उपायुक्त
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण जरूरी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : जिला समाहरणालय के सभागार में जिला पंचायती राज कार्यालय की ओर से सबकी योजना सबका विकास 2021 अंतर्गत प्रखंड संसाधन दल का तीन दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में उपायुक्त अबु इमरान एवं उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने भाग लिया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज से संचालित योजनाओं का उद्देश्य गांव का विकास करना है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें, ताकि गांवों का संपूर्ण विकास हो सके एवं पंचायती राज व्यवस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य में दक्षता लाती है। उन्होंने गांव के विकास को लेकर छोटी-छोटी योजनाओं को संचालित करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक अनूप कुमार सिंह, मानस मंडल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, दीपक चौधरी, महेन्द्र सिंह आदि ने सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना के प्रावधान एवं प्रक्रिया, ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु संस्थागत व्यवस्था एवं उनके सहभागियों के कार्यो एवं दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था और विकेन्द्रीकृत नियोजन समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर जानकारी दी। मौके पर जिला पंचायती राज के सहायक निदेशक ओम हरि दुबे के अलावा जेएसएलपीएस के बीपीएम, जिला पंचायती राज एवं एसबीएम के जिला एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी