लाभुकों की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर, मिल रहा है आवास बनाने का नोटिस

संवाद सूत्र बरवाडीह (लातेहार) बरवाडीह प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की हालत खराब ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:10 PM (IST)
लाभुकों की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर, मिल रहा है आवास बनाने का नोटिस
लाभुकों की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर, मिल रहा है आवास बनाने का नोटिस

संवाद सूत्र, बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की हालत खराब है। लेकिन घोटाले और भ्रष्टाचार की जड़ इतनी मजबूत हो गई है कि हिलने का नाम नहीं लेती। आवास लाभुकों की लापरवाही या फिर प्रखंड कर्मियों की सोची समझी साजिश का एक मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के पंचायत मंगरा के दर्जनों ऐसे लाभुक हैं जिन्हें पीएम आवास की स्वीकृति मिली पर उनके आवास की प्रथम किश्त की राशि किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गई है। लाभुक जितेन्द्र परहिया जिनके आवास की स्वीकृति 2016-17 मे हुई थी। इनके आवास की पहली किश्त 26000 रुपये किसी और के खाते में चली गई है, लाभुक का कहना है कि हमने इसकी शिकायत मंगरा मुखिया से की तो उन्होंने कहा कि आप 32000 से काम कीजिए हम पैसा वापस करा देंगे। हमने आवास को रुफलेवल किया है पैसा मिलते ही इसे पूर्ण कर देंगे। वहीं धजु परहिया पिता लालु परहिया जिनके आवास की स्वीकृति 8 अप्रैल 2017 को हुई और पहली किस्त की राशि खाता संख्या 30546869589 में भेज दी गई। लाभुक मानमति मसोमात ,बली भुईहर ,रुनिया देवी ,सुकन सिंह ,रटु सिंह ,राजेंद्र परहिया ,मुनी देवी सोनिया देवी समेत अन्य लाभुकों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मियों की लापरवाही के कारण अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके बावजूद लाभुकों को आवास बनाने की धमकी देते हुए नोटिस भी मिल रहा है। नोटिस में लिखा है एक सप्ताह में आवास पूर्ण करें अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जेल भेजा जाएगा। वहीं बीडीओ राकेश सहाय ने कहा ये मामला हमारे आने से पूर्व का है मैं पूरे मामले की गंभीरता से जांच के बाद त्वरित रूप से कार्रवाई करूंगा।

chat bot
आपका साथी