तनाव मुक्त होकर परीक्षा की करें तैयारी : अबु

जागरण संवाददाता लातेहार आगामी दसवी और बारह वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बच्चे अपने वि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:40 PM (IST)
तनाव मुक्त होकर परीक्षा की करें तैयारी : अबु
तनाव मुक्त होकर परीक्षा की करें तैयारी : अबु

जागरण संवाददाता, लातेहार : आगामी दसवी और बारह वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बच्चे अपने विषय की तैयारी को लेकर चितित न रहे,परीक्षा की तैयारी करते समय तनाव मुक्त होना अत्यंत जरूरी है। उक्त बातें उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने जूम के माध्यम से बच्चों को संबोधित करते हुए कही। बच्चों को कम समय में परीक्षा की तैयारी से संबंधित कई टिप्स उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने जूम एप के माध्यम से लातेहार के करीब 600 छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 के कारण छात्रों को पढ़ाई में हो रही समस्या के बारे में बताते हुए आनलाइन परीक्षा की तैयारी करने पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि जूम एक ऐसा माध्यम है। जिसके माध्यम से कई एक्सपर्ट शिक्षकों के माध्यम से आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। कम समय में परीक्षा के लिए तैयारी पूरी करने के लिए एक सुनियोजित तरीके से सभी विषयों की पढ़ाई करनी होगी। आज के जूम मीटिग में दसवीं और बारह वीं के बच्चों को राजनीति विज्ञान विषय की तैयारी कराई गई। जूम के माध्यम से राजनीति विज्ञान के एक्सपर्ट शिक्षक मानवजीत मल्लिक ने छात्रों को राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को ऑनलाइन पढ़ाई पर बल देते हुए तैयारी करनी चाहिए। बच्चों के सवाल का जवाब देते हुए राजनीतिक विज्ञान के एक्सपर्ट ने कहा कि आप जिस विषय में कमजोर है, उसकी पढ़ाई सुबह के समय में करें। जो सबसे ज्यादा लाभकारी होगा। सभी विषयों की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि क्रमवार सुनियोजित तरीके से विषयों की तैयारी करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, नीति आयोग की एडीएफ कुमारी प्रियंका ग्रेवाल , स्वच्छता कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक संजीत कुमार, नीति आयोग के साथ-इ प्रोग्राम के समन्यवक आर्यन गर्ग, चंदन कुमार सिंह समेत जिले के बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं बच्चों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी