चौकीदारी की जगह थाने का पहरेदार बनाए जाने पर जताई आपत्ति

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा अंचल कमेटी की बैठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:32 PM (IST)
चौकीदारी की जगह थाने का पहरेदार बनाए जाने पर जताई आपत्ति
चौकीदारी की जगह थाने का पहरेदार बनाए जाने पर जताई आपत्ति

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा अंचल कमेटी की बैठक होटल मयूर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज किशोर महली ने की। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि लगभग 31 वर्ष सरकारी सेवा करने के बाद भी सेवा संपुष्टि नहीं होना तथा एसीपी एमएसीपी का लाभ नहीं मिलना उन लोगों के साथ घोर अन्याय है। राज्य सरकार सभी उपायुक्तों को इसकी सूचना का पत्र भेज दिया गया था बावजूद प्रशासनिक लापरवाही के कारण अबतक वो इससे वंचित हैं। सिंह ने कहा कि चौकीदार दफादार से ड्यूटी कराने के संबंध में झारखंड सरकार के गृह विभाग पत्रांक 5020 दिनांक 11 सितंबर 2017 को सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। इसमें चौकीदारी में दिए गए प्रावधानों एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों के आलोक में ही ड्यूटी कराने की बात कही गई है बावजूद चंदवा थाना प्रभारी इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि चौकीदार दफादार की नियुक्ति गांव की रखवाली करने के लिए हुई है ना कि थाना व अंचल की रखवाली करने के लिए गांव के चौकीदारों को थाना का पहरेदार बना कर रख दिया गया है। सेवाकाल में मृत चौकीदार जग्गू झांसी नागेंद्र घासी, गोपाल गंझू एवं एतवा गंझू के परिजन को नौकरी देने तथा सेवानिवृत्त स्व. झरी गंझू, त्रिवेणी तुरी, सेवाकाल में मृत चैकीदार जग्गू घाटी, नागेंद्र घांसी के आश्रितों को सेवांत लाभ देने की मांग की गई। बैठक के बाद एसीपी, एमएसीपी का लाभ देने, बैंक ड्यूटी, रोड ड्यूटी, कैदी स्काट, थाना मे ड्यूटी कराने पर रोक लगाने, महीने के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान करने की व्यवस्था संबंधी मांगपत्र अंचलाधिकार को सौंपा गया। बताया कि मांग की प्रतिलिपि उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक लातेहार को भी प्रेषित किया गया है। मौके पर संतोष प्रजापति, राजकिशोर महली, कोलेश्वर राम, जगदीश तुरी, राजू घासी, मिथुन नायक, विजेंद्र कुमार राम, धनीराम, हीरामणी देवी, महेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी