आंधी-तूफान से कई लोगों का उजड़ा आशियाना, बिजली भी बाधित

सोमवार की देर शाम तेज आंधी तूफान व बारिश ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:06 PM (IST)
आंधी-तूफान से कई लोगों का उजड़ा आशियाना, बिजली भी बाधित
आंधी-तूफान से कई लोगों का उजड़ा आशियाना, बिजली भी बाधित

संवाद सूत्र, : सोमवार की देर शाम तेज आंधी तूफान व बारिश ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए। सदर प्रखंड के पांडेयपुरा पंचायत के कोमो गांव निवासी दिव्यांग विजय सिंह का आंधी तूफान से घर का एस्वेस्टर उजड़ गया है। इससे घर के लोग बाल-बाल बच गए। इस दौरान उन्होंने घर में उजड़े एडवेस्टर को लेकर पच्चास हजार रुपये के नुकसान होने की बात कही है। जानकारी के अनुसार दिव्यांग विजय सिंह परिसदन भवन में एनजीओ की ओर से काम कर अपने घर परिवार का पेट पाल रहा है। वहीं इस आंधी से बाइपास रोड़ के समीप लगे 11 हजार वोल्ट के बिजली के खम्भे को ध्वस्त कर दिया। यह विद्युत पोल टूटकर सड़क पर गिरा। यह सौभाग्य रहा कि हादसा टल गया। इसके आलावा कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के खंभों के गिरने की सूचना है। बिजली के खम्भे गिर जाने से लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के गावों में अंधेरा छा गया है। हालांकि विभागीय कर्मी इसे दुरुस्त करने की कवायद में जुटे थे, चार घंटे के बाद बिजली व्यवस्था सु²ढ़ हो पाई थी। कई स्थानों पर फॉल्ट को दुरुस्त करने का काम जारी था। मिशन स्कूल के समीप व कुम्हार टोली में क्षतिग्रस्त बिजली पोल व गिरे हुए तार को दुरुस्त नही किया जा सका था। इस आंधी व बारिश से किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आपदा से पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी