गांवों को दौरा कर विधायक ने सुनाएं ग्रामीणों की समस्याएं

मनिका मनिका प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत का दौरा मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने किया। उन्हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:17 AM (IST)
गांवों को दौरा कर विधायक ने सुनाएं ग्रामीणों की समस्याएं
गांवों को दौरा कर विधायक ने सुनाएं ग्रामीणों की समस्याएं

मनिका : मनिका प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत का दौरा मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने किया। उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर ऑन स्पॉट समस्या समाधान किया। इस दौरान विधायक सिजो पंचायत के बाड़ी गांव पहुंचे जहां युवा नेता मिथिलेश पासवान व मुकेश कुमार ने विधायक रामचंद्र सिंह को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। युवा नेता ने विधायक से मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर मे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए बाजार कम्पलेक्स का निर्माण कराने की मांग की जिस पर विधायक ने गंभीरता पूर्वक विचार करने की बात कही है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र ने कहा कि जनता के बीच हमेशा सुखदुख में साथ रहेंगे। ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर बोहिचक बताएं आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि गांवों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जरूरत है हमसब साथ मिलकर गांव के विकास में लकीर खींचे। विधायक ने इस दौरान बड़काडीह रांकी कला, कोपे, दुंदु, मटलौंग, विशुनबांध आदि पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान विधायक ने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता कामेश्वर प्रसाद यादव, दरोगी यादव, वृंद बिहारी यादव, मुकेश कुमार छोटु, मिथिलेश पासवान ,जितेंद्र यादव, दामोदर यादव, ओमप्रकाश यादव, सुरेंद्र भारती, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी