प्रशासनिक टीम ने अवैध खनन पर रोक के लिए की छापेमारी

बालूमाथ उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर जिले के बालूमाथ के मासियातू में अवैध कोयला खनन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:17 AM (IST)
प्रशासनिक टीम ने अवैध खनन पर रोक के लिए की छापेमारी
प्रशासनिक टीम ने अवैध खनन पर रोक के लिए की छापेमारी

बालूमाथ : उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर जिले के बालूमाथ के मासियातू में अवैध कोयला खनन कार्य होने की सूचना पर शुक्रवार को एसडीओ सागर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। साथ ही अवैध कोयला खनन कार्य में लगे डीजल पंप, हथौड़ा, छेनी, कुदाल समेत अन्य सामग्री को जब्त किया गया। साथ ही अवैध कोयला खदान को जेसीबी से ध्वस्त करते हुए रास्ते को भी बंद कर दिया गया। उपायुक्त जिशान कमर को गुप्त सूचना मिली थी कि राजवार कोल ब्लाक के मासियातू में कोयले का अवैध खनन किया जा रहा है। इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ सागर कुमार, डीएमओ आनंद कुमार, एसडीपीओ रणवीर सिंह एवं सीओ रवि कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं मासियातू पहुंच कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्थल पर भारी मात्रा में कोयले का अवैध खनन को पकड़ा गया। हालांकि गठित टीम के पहुंचने के पूर्व अवैध खनन में संलिप्त लोग भाग गए। इस दौरान तीन जेसीबी लगा कर अवैध कोयले खदान को ध्वस्त कर दिया गया एवं कोयले खदान तक आने वाले सभी रास्ते को भी बंद कर दिया गया। बालूमाथ के मासियातू में हो रहे अवैध कोयला खनन कार्य को गठित टीम द्वारा ध्वस्त करने के बाद एसडीओ सागर कुमार ने कहा कि अवैध कोयला खनन कार्य में संलिप्त लोगों की जांच हो रही है। अवैध खनन कार्य करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि जिले में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालूमाथ के मासियातू में काफी नक्सल प्रभावित एरिया है। जहां अवैध कारोबारियों के द्वारा खनन कार्य किया जा रहा था । मामले की पूरी जांच की जा रही है एवं कोयले के अवैध खनन करने माफियाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है और ऐसे लोगों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी