बालूमाथ का सौहार्द मिसाल बने : एसडीपीओ

बालूमाथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बालूमाथ एसडीपीओ रणवीर ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:19 AM (IST)
बालूमाथ का सौहार्द मिसाल बने : एसडीपीओ
बालूमाथ का सौहार्द मिसाल बने : एसडीपीओ

संवाद सूत्र, बालूमाथ : बालूमाथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बालूमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि सीसीए और एनआरसी के विरोध और समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं। बालूमाथ में भी दोनों तरह की रैलियां निकाली गईं और शांतिपूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके लिए बालूमाथ के सभी समुदाय धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया एवं बगल के जिले में हुए झगड़ों का दुष्प्रचार या असर इस क्षेत्र में ना हो इसका ख्याल रखा जाए। बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर राजेश मंडल ने कहा कि सोशल मीडिया में गलत पोस्ट करने वालों पर पुलिस निगाह रख रही है ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बालूमाथ बीडिओ मनीष कुमार ने कहा कि कुछ गलतफहमियां के कारण आपसी भाईचारा खराब होती है यहां के प्रबुद्ध लोग इस पर विशेष ख्याल रखें। वही अंचलाधिकारी रवि कुमार आने वाले दिनों में आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की बात कही वही हाजी इस्लाम ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि बालूमाथ का इतिहास रहा है कि हम लोग सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर रहते हैं और रहेंगे। इस मौके पर उपप्रमुख संजीव कुमार सिन्हा, डॉ इकबाल, प्रेम प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक बाल जीतराम, पूर्व मुखिया अरविद भगत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पांडेय, मनान कुरैशी, पप्पू चौबे, शैलेश सिंह, मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद इमरान, हाजी शब्बीर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी