मां ही बच्चों की प्रथम गुरु : ममता

संवाद सूत्र लातेहार जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार के प्रांगण में मातृ सम्मेलन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:31 PM (IST)
मां ही बच्चों की प्रथम गुरु : ममता
मां ही बच्चों की प्रथम गुरु : ममता

संवाद सूत्र, लातेहार : जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार के प्रांगण में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की और आरएसएस के जिला संघचालक राजमणि प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से किया गया। प्रधानाचार्य के अतिथि परिचय के बाद विद्यालय के भैया बहनों द्वारा रंगमंच, नाटक, गीत - संगीत, कव्वाली, मां से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया। इससे उपस्थित सभी अभिभावक (करीब 400) भाव विभोर हो गए। मां के बारे में ममता त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों की प्रथम गुरु मां होती हैं और घर पाठशाला होता है। विभिन्न अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में अपने अपने अनुभवों व भैया बहनों के लिए विद्यालय की उपयोगिता के बारे में बताया प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने बताया कि सभी भैया बहनों में अपनी-अपनी अलग योग्यता होती है, जो ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से वे अपनी योग्यता दिखा पाते हैं। अभिभावकों में भी खुशी होती है कि उनके बच्चे संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा की अन्य पहलुओं को भी सीख पाते हैं। विद्यालय की सचिव ज्योति चौधरी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। इस मौके पर सभी आचार्य एवं अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी