मतगणना कार्य के प्रति रहें सजग : उपायुक्त

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण में जिले के मनिका एवं लातेहार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:53 PM (IST)
मतगणना कार्य के प्रति रहें सजग : उपायुक्त
मतगणना कार्य के प्रति रहें सजग : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण में जिले के मनिका एवं लातेहार विधानसभा में हुए मतदान के सफल क्रियान्वयन को लेकर 23 दिसंबर को निर्धारित मतगणना कार्य संबंधित समहारणालय सभागार में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। प्रशिक्षण शिविर में मतगणना पर्यवेक्षक,मतगणना सहायक एवं माइक्रो अ‌र्ब्जबर को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने शिरकत की एवं सभी मतगणना कार्य का प्रशिक्षण ले रहे पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में बतायी जा रही बातों को पूरी बारिकी से सीखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सफल तरीके से मतदान करवा कर आप सभी ने अपने कुशल कार्य क्षमता दिखाया है।उन्होंने कहा कि मतदान कार्य से भी मतगणना कार्य महत्वपूर्ण है। आपके कार्य से ही प्रत्याशी की जीत-हार तय होगी आप सभी मतगणना कार्य में थोड़ी सी भी चूक नहीं करें एवं पूरी सुक्ष्मता से प्रशिक्षण में सीख कर मतगणना कार्य सफल करें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक आचार्य राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा इवीएम एवं पोस्टल बैलेट में पड़े मत की गणना कैसे करें। इसकी गहनता से जानकारी दी गई। मौके पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेन्द्र राय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति सिन्हा, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार समेत सभी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आ‌र्ब्जबर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी