आदिम जनजाति परिवारों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ

लातेहार राज्य सरकार आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी सुविधा देने का दावा करती है ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:17 AM (IST)
आदिम जनजाति परिवारों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ
आदिम जनजाति परिवारों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ

लातेहार : राज्य सरकार आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी सुविधा देने का दावा करती है, लेकिन जिले के पदाधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण सरकार का उदेश्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही मामला सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत के बिनगदहा गांव में रहने वाले परहिया जाति के लोगों का है। इस गांव में परहिया आदिम जनजाति के 45 परिवार निवास करते हैं लेकिन आज तक इन परिवार के लोगों को सरकारी आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के ग्रामीण लल्लू परहिया, शिवराज परहिया, दिलराज परहिया, बसंती देवी, मानती देवी, सकुंती देवी समेत कई लोगों ने कहा कि गांव में ना तो मुखिया व पंचायत सेवक आते हैं और ना ही सरकारी पदाधिकारी तब हमलोगों को सरकारी योजना का लाभ कैसे मिल पाएगा। पिछले चुनाव के दौरान गांव में कई नेता आए और हाथ जोड़कर वोट मांगकर चले गए लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद गांव में एक बार भी ग्रामीणों से मिलने तक नही आए। पंचायत के मुखिया भी चुनाव जीत जाने के बाद भी एक बार दर्शन देने तक नहीं देने आये हैं। मुखिया के घर में जाकर कई बार आवास की मांग की गई है। लेकिन मुखिया की और से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ लोगों का आवास मिला है लेकिन यह अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक व उपायुक्त जिशान कमर से आवास योजना की मांग की है।

chat bot
आपका साथी