दो दिवसीय खेलकूद मीट प्रतियोगिता का समापन

लातेहार नेहरू युवा केंद्र लातेहार के द्वारा प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद मीट प्रतियोगिता क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:21 AM (IST)
दो दिवसीय खेलकूद मीट प्रतियोगिता का समापन
दो दिवसीय खेलकूद मीट प्रतियोगिता का समापन

लातेहार : नेहरू युवा केंद्र लातेहार के द्वारा प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद मीट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को परसही स्थित खेल मैदान में किया गया। समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक कंचन कुमारी ने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उसी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने के लिए यह सुनहरा अवसर मिला था। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर जिला से लेकर राज्य स्तर तक खेल कर अपने जिले का नाम रोशन करें। लेखापाल रामाशीष चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना है। इस दौरान समापन के दौरान फाइनल मैच में बालक टीम ने ललगड़ी को 3-2 से पराजित कर तुलबुल की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान परसाही के अमित उरांव, द्वितीय स्थान जलता के कुलदीप उरांव, एवं तृतीय स्थान लग्जरी के सुरेश से किशोर सिंह ने प्राप्त किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परसही मुखिया गुजर उरांव, गौरव कुमार सुनील उरांव, कुलदीप उरांव, सतीश कुमार, रंजीत कुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी