चुनाव कार्य की रीढ़ हैं बीएलओ : बंधन

30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बालक उच्च विद्यालय।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:04 PM (IST)
चुनाव कार्य की रीढ़ हैं बीएलओ : बंधन
चुनाव कार्य की रीढ़ हैं बीएलओ : बंधन

जागरण संवाददाता, लातेहार : 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बालक उच्च विद्यालय में बीएलओ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधल लांग ने बीएलओ को उनके दायित्वों से अवगत कराया एवं कहा कि विधान सभा चुनाव में हो रहे कार्य की रीढ़ बीएलओ है। उन्होंनें सभी बीएलओ से अपील की कि जो भी जिम्मेवारी आपको दी जा रही है उसे पूरी ईमानदारी से निभा कर चुनाव कार्य को सफल बनाएं। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची 20 नवंबर से 24 नवंबर तक बांटने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अपने-अपने बूथ पर चुनाव कार्य में लगे कर्मियों एवं मतदाताओं के सुविधा मिले इस कार्य में पूरा सहयोग करने की अपील की। प्रशिक्षण के दौरान श्री लांग के द्वारा अन्य कई निर्देश बीएलओ को दिए गए। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना समेत अन्य प्रशिक्षक एवं बीएलओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी