बीयू, सीयू एवं वीवीपैट का हुआ द्वितीय पूरक रेडमाइजेशन

विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीयूसीयू एवं वीवीपैट ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:52 PM (IST)
 बीयू, सीयू एवं वीवीपैट का हुआ द्वितीय पूरक रेडमाइजेशन
बीयू, सीयू एवं वीवीपैट का हुआ द्वितीय पूरक रेडमाइजेशन

जागरण संवाददाता, लातेहार : विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीयू,सीयू एवं वीवीपैट का द्वितीय रेडमाइजेशन का कार्य एनआइसी में किया गया। रेडमाइजेशन का कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, मनिका सामान्य प्रेक्षक यू सगयाम एवं लातेहार विधान सभा के आर लालवेना एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की मौजूदगी में की गई। रेडमाइजेशन मनिका विधान सभा के लिए बीयू 419,सीयू 385, एवं वीवीपैट 428 जबकि लातेहार विधान सभा के लिए बीयू 472,सीयू 486 एवं वीवीपैट 480 का किया गया। रेडमाइजेशन कार्य के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि विधान सभा का चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके होगा इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए नियम है उनका पालन किया जाएगा। मौके पर लातेहार विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार,मनिका विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेन्द्र राय, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत ठाकुर,भाजपा के प्रेमचंद पाण्डेय, निलेश कुमार,वी भगत, सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी