लातेहार विस क्षेत्र की सड़कें होंगी चकाचक : विधायक

बारियातू : राज्य संपोषित योजना अंतर्गत बारियातू प्रखंड के टोंटी पंचायत के इटके आरईओ सड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:12 PM (IST)
लातेहार विस क्षेत्र की सड़कें होंगी चकाचक : विधायक
लातेहार विस क्षेत्र की सड़कें होंगी चकाचक : विधायक

बारियातू : राज्य संपोषित योजना अंतर्गत बारियातू प्रखंड के टोंटी पंचायत के इटके आरईओ सड़क जतराटांड़ से मंधनिया चर्च भाया झुनुबांध तक दो किमी, सरहचवा से मंधनिया होते टोंटी हेसला मन्दिर तक 2.6 किमी तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत डाढा से डेम्बू 1.47 किमी पक्की सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया। शिलान्यास के मौके पर विधायक राम ने कहा कि अपने पूरे लातेहार विधानसभा क्षेत्र में कई विभाग से पक्की सड़कों का जाल बिछाते हुए मुख्य सड़क एनएच से जोड़ने का कार्य कर रहा हूं। लातेहार विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1300 करोड़ की योजना कार्य प्रगति पर है जो आज तक के विधायक नहीं कर सके वो अपने इस चार साल के कार्यकाल में करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं पूरी इमानदारी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर समस्या से अवगत होते हुए प्राथमिकता के अनुसार समाधान कर रहा हूं। क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, शिक्षा, सिचाई व बिजली की कई योजानाओं की आधारशिला जल्द रखी जाएगी। इधर विधायक राम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत खैराटांड़ से होंजर 3.850 किमी व कसमार से सलैया तक 2.02 किमी सड़क का भी शिलान्यास पंडित नागेशवर पाण्डेय व जनार्दन पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया। इस मौके पर जेई जनेश्वर राम, आनंद राज, मो. तौफिक, मो. नेसार, संजय लाल, महेंद्र प्रसाद, देवनंदन प्रसाद, विजय ¨सह, राजेन्द्र उरांव, प्रमोद उरांव, अर्जुन उरांव, अनिल यादव, दीपक ¨सह, पंकज ¨सह, गौतम ¨सह, निर्मल यादव, बिरेन्द्र पासवान, बजरंग प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी