24 जनवरी तक लाभुकों को राशि भुगतान करने का दिया निर्देश

लातेहार : उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:10 PM (IST)
24 जनवरी तक लाभुकों को राशि भुगतान करने का दिया निर्देश
24 जनवरी तक लाभुकों को राशि भुगतान करने का दिया निर्देश

लातेहार : उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति रिर्पोट की समीक्षा की। इसमें गति काफी धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए कार्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने का निर्देश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त ने पाया कि अबतक जिले में 302 प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किस्त लाभुकों को नहीं दिया गया है जिस पर उन्होंने 24 जनवरी तक सभी लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजने को लेकर जिला समन्वयक को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बालूमाथ एवं बारियातू प्रखंड समन्वयक को कड़ी चेतावनी भी दी। इस दौरान उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी प्रखंड समन्वयको को एक - एक सौ प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने की बात कही एवं ऐसा नहीं होने पर जिम्मेवारी तय करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिए। बैठक में प्रत्येक दिन जियों टेंगिग एवं एपफटीओ करने को लेकर भी आवास योजना के समन्वयको को दिया। बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की भी समीक्षा कर आवास को तेज गति से पूर्ण करवाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी