तीन कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, मिली छुट्टी

जागरण संवाददाता लातेहार लातेहार में कोरोना के संक्रमण में अब तक 10 मरीज में से 7 मर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:07 PM (IST)
तीन कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, मिली छुट्टी
तीन कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, मिली छुट्टी

जागरण संवाददाता, लातेहार : लातेहार में कोरोना के संक्रमण में अब तक 10 मरीज में से 7 मरीज पूरे तरह से स्वस्थ हो गए हैं। लातेहार जिला कोविड -19 संक्रमण के खिलाफ जंग जीत रहा है। जिले के तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को उन्हें राजहर स्थित कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा राशन, ड्राई फ्रूट, मास्क, सैनिटाजर आदि भेंट किया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, अंचल अधिकारी हरिश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना , डाटा मैनेजर वेद प्रकाश समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने सभी ठीक हुए मरीजों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विदा किया। अपर समाहर्ता अलोक शिकारी कच्छप ने स्वस्थ हो चुके कोरोना मरीजों को विदा किए जाने के समय कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर होम क्वारंटाइन में रहने समेत अन्य कई निर्देश दिया। इसके बाद उन्हें शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए एंबुलेंस से उनके घर भेजा गया। कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों को अपर समाहर्ता ने दी बधाई : अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों से कहा कि आप सभी कोरोना से जंग में जीत गए हैं। यह काफी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य होने पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी, जिनके अथक प्रयास से कोरोना से संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिले में संक्रमण से रिकवरी की दर बहुत अच्छी है द्य जिला में अब तक 70 फ़ीसदी कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं द्य यह लातेहार वासियों के लिए अच्छे संकेत है।

स्वास्थ्य कर्मी पूरी निष्ठा से कोरोना संक्रमित मरीजों का कर रहे उपचार :

सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा की तीन कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए उनका इलाज किया गया है। मरीजों को पौष्टिक भोजन और दवाइयां दी गई है। उन्होंने कहा कि कोविड- केयर सेंटर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी