बारियातू में जंगली हाथियों ने दस एकड़ में लगी फसल किया बर्बाद

संवाद सूत्र बारियातू (लातेहार) बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित बारिखाप कडरका नदी के समीप जं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
बारियातू में जंगली हाथियों ने दस एकड़ में लगी फसल किया बर्बाद
बारियातू में जंगली हाथियों ने दस एकड़ में लगी फसल किया बर्बाद

संवाद सूत्र, बारियातू (लातेहार) : बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित बारिखाप कडरका नदी के समीप जंगली हाथियों का कहर जारी है। हाथियों के झुंड ने दस एकड़ से अधिक भूमि पर लगी फसल को नष्ट कर दिया। बारियातू गांव निवासी बजरंग प्रसाद एक एकड़ मे लगी धान के फसल को नष्ट कर दिया है, वहीं बाढो प्रसाद, दिनेश भुइंया, मनोज भुइंया, प्रदीप भुइंया, रामलाल उरांव, सुरेन्द्र भगत, विष्णु भगत ने बताया कि रविवार के रात्रि हाथियों के झुंड ने हमारे खेतों मे लगे टमाटर, मक्का, व धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है। जंगली हाथियों के समूह द्वारा धन के फसल को नष्ट करने के बादगांव के ग्रामीण दहशत में हैं। बता दें कि 17 अगस्त की अहले सुबह चार हाथियों का झुंड पहले हुटाप पंचायत पहुंचा वहां विजय सिंह और रामरतन सिंह के घर के क्षतिग्रस्त कर दिया। फसलों को नष्ट कर दिया। इसके बाद हाथी रोहनियाटाड़ की ओर चले गए। सूचना पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और हाथियों को वहां से भगा दिया। शनिवार की शाम हाथियों का समूह चंदवा पूर्वी पंचायत के पतराटोली गांव पहुंचा। विभाग व लोगों की सक्रियता के बाद समूह (भंडारगढ़ा) भूषाढ़ गांव पहुंचा। वहां से हाथियों का समूह जमीरा पंचायत पहुंचा और उत्पात मचाया। बता दें कि बरसात के मौसम में लातेहार जिले के चंदव प्रखंड के बरवाटोली, हुटाप समेत इससे सटे पंचायत के गांवों में लगभग प्रत्येक वर्ष हाथियों का आगमन होता है। जिसके कारण ग्रामीणों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने व किसानों को हुए नुकसान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी