जांच व टीकाकरण की संख्या बढ़ाने का निर्देश

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त लातेहार अबू इमरान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम व को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:42 PM (IST)
जांच व टीकाकरण की संख्या बढ़ाने का निर्देश
जांच व टीकाकरण की संख्या बढ़ाने का निर्देश

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त लातेहार अबू इमरान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम व कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, प्रखंडों के प्रभारी वरीय पदाधिकारियों व अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने जिला में हो रहे कोरोना जांच तथा कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। सिविल सर्जन को कोरोना जांच तथा कोरोना टीकाकरण की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से प्रखंडवार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाने के बारे जानकारी लिया तथा उन्हें जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को अविलंब मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 से 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में बनाए जा रहे आईसीयू के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने तथा आईसीयू एवं वेंटीलेटर को चालू करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों से प्रखंडवार कोरोना जांच, कोरोना टीकाकरण की संख्या एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट के वितरण की जानकारी लिया। प्रखंड स्तर पर कोरोना की जांच एवं कोरोना टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए समुचित प्रयास करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रभारी वरीय पदाधिकारियों ने बताया उनके प्रखंड में प्रखंड कोविड टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया है। कल से आंगनबाड़ी सेविका तथा सहिया के द्वारा गांवों में कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा ताकि उनका कोरोना जांच करवाया जा सके और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा सके। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविका तथा सहिया के माध्यम से रैट किट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कोरोना जांच करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निदेशक आईटीडीए को सिविल सर्जन के साथ मननचोटाग स्थित कल्याण हॉस्पिटल में पेडियाट्रिक आईसीयू तथा पीएसए प्लांट स्थापित करने हेतु स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी