हर्षोउल्लास के साथ मना ईद त्योहार

संवाद सूत्र बरवाडीह बरवाडीह में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने कोरोना लॉकडाउन के बीच ईद का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:25 PM (IST)
हर्षोउल्लास के साथ मना ईद त्योहार
हर्षोउल्लास के साथ मना ईद त्योहार

संवाद सूत्र, बरवाडीह : बरवाडीह में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने कोरोना लॉकडाउन के बीच ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया,लेकिन लॉक डाउन के कारण वह मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने नही गए। वह अपने -अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की गई और एक -दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। नमाज अदा करने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के डर से लोग मुबारकबाद देने के लिए गले भी नही मिले। ईद त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल सुबह से ही मस्जिदों के पास तैनात हो गए थे। दिनभर पुलिस गश्त भी करती रही। कई लोग ईद त्यौहार के ब्यंजनो का लुत्फ उठाने तो नही गए,लेकिन फोन से ईद का मुबारकवाद देने से पीछे वह नही रहे। बताते चले कि बरवाडीह में सभी समुदाय के लोग मिलजुल त्यौहार मनाते रहे हैं, लेकिन इस कोरोना लॉक डाउन के कारण ईद पर मुस्लिम भाइयों के घर कई हिन्दू भाइयों के नही जाने का अफसोस उनमे दिखा।

chat bot
आपका साथी