लातेहार ललमटिया डैम के पास से सात केन बम बरामद

जागरण संवाददाता लातेहार सदर थाना क्षेत्र के ललमटिया डैम के पास लातेहार पुलिस ने सिरीज म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:20 PM (IST)
लातेहार ललमटिया डैम के पास से सात केन बम बरामद
लातेहार ललमटिया डैम के पास से सात केन बम बरामद

जागरण संवाददाता, लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के ललमटिया डैम के पास लातेहार पुलिस ने सिरीज में लगे सात केन बम बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को कुछ लोगों की नजर डैम के बांध पर लगाए गए केन बम पर पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना लातेहार पुलिस को दी। पुलिस टीम ने सभी बमों को बरामद कर लिया है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि लंबे समय पहले केन बम तैयार कर कहीं रखे गए होंगे। बमों की मारक क्षमता समाप्त होने के बाद इन्हें डैम के आसपास लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ललमटिया डैम के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। जेसीबी से खुदाई करते समय मजदूरों ने देखा तो इसे बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि केन बम पूरी तरह से नष्ट है। वहीं केन बम मिलने की सूचना से आसपास के गांवों में चर्चा का बाजार पूरे दिन गर्म रहा। एंबुलेंस चालक ने लगाई न्याय की गुहार

लातेहार : सदर अस्पताल लातेहार के 108 एंबुलेंस चालक मदन कुमार महतो और दिनेश कुमार ने लातेहार थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन के माध्यम से कहा है कि 7 दिसंबर को सदर अस्पताल से मरीज को लेकर रिम्स रांची जाना था। गाड़ी संख्या जेएच 01 सीजे 5536 एंबुलेंस लेकर जब वो हॉस्पीटल गेट के समक्ष पहुंचे तो मरीज के स्वजनों ने उन्हें शराब के नशे में घेर लिया और उनके साथ गाली -गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बावजूद उन लोगों मरीज को एंबुलेंस से रांची पहुंचाया। रांची जाने के दौरान भी मरीज के परिजन एचकेल तिग्गा और विरजुन उरांव पहाड़पुरी लातेहार द्वारा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। यह भी कहा कि जिसके पास शिकायत करनी हो कर लो। कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। उन्होंने संबंधित प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को सौंपने की बात भी आवेदन में कही गई है। मतांतरण बताकर वीडियो वायरल संवाद सूत्र, लातेहार : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के रिचुघूटा गांव में मंतातरण बताते हुए बुधवार को एक वीडियो वायरल की गई। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति श्रृष्टि के पालन कर्ता और कर्म आदि की बातें बोल रहा है। उसमें बैठे कई ग्रामीण महिला पुरूष ध्यान पूर्वक उसकी बातें सुन रहे हैं। वहीं मामले के बावत पुछे जाने पर लातेहार थानेदार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने कहा मंतातरण की चर्चा पर लातेहार थाना पुलिस टीम गांव में पहुंची तो पाया कि एक जगह पर शांतिपूर्ण ढंग से कुछ लोग बैठक कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ग्रामीणों को मंतातरण व कोविड जैसे मामलों के लिए जागरूक कर वापस मुख्यालय लौट आई। इधर जिले में मंतातरण को लेकर पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

chat bot
आपका साथी