रोगमुक्त जीवन का आधार है स्वच्छता

चंदवा : सीआरपीएफ ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। सहाय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:03 PM (IST)
रोगमुक्त जीवन का आधार है स्वच्छता
रोगमुक्त जीवन का आधार है स्वच्छता

चंदवा : सीआरपीएफ ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। सहायक कमांडेंट आशुतोष के नेतृत्व में शनिवार को उप निरीक्षक रामदास, एसआइए शिवकुमार यादव व जवान सीएचसी पहुंचे। सीएचसी प्रभारी से मुलाकात कर उनके साथ सीएचसी परिसर की सफाई की।

मौके पर सहायक कमांडेट ने कहा कि स्वच्छता रोगमुक्त जीवन का आधार है। स्वच्छता से रोगों से बचाव में सहायता मिलती है। बेहतर जीवन शैली के लिए भी यह आवश्यक है। जरूरत है कि प्रत्येक व्यक्ति इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करे और स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। सीएचसी प्रभारी डॉ. पांडेय ने कहा कि खुद के साथ आसपास की सफाई कर लोगों को रोगों से बचाया जा सकता है। मौके पर राकेश कुमार, मनोज कुमार, जसीम अख्तर, बेलाल मुस्तफा, संतोष कुमार, विनय कुमार, पीताम्बर कुमार, प्रवीण कुमार भोला, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी