वन्यजीवों पर कोरोना के खतरा को लेकर बेतला नेशनल पार्क में अर्लट

संवाद सूत्र बेतला (लातेहार) हैदराबाद में आठ एशियाई शेर कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:54 PM (IST)
वन्यजीवों पर कोरोना के खतरा को लेकर बेतला नेशनल पार्क में अर्लट
वन्यजीवों पर कोरोना के खतरा को लेकर बेतला नेशनल पार्क में अर्लट

संवाद सूत्र, बेतला (लातेहार) : हैदराबाद में आठ एशियाई शेर कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद बेतला नेशनल पार्क में अर्लट जारी हो गया है। विभाग की ओर से पार्क के जानवरों की सेहत का पता लगाने का निर्देश जारी होने के बाद विभाग के कर्मी पूरी तरह सक्रिय हैं। गुरुवार को विभागीय डीएफओ कुमार आशीष के निर्देश पर विभागीय टीम बेतला पहुंची। पार्क परिसर का मुआयना करने के बाद जंगली जानवरों की देखभाल करने समेत कई निर्देश स्थानीय कर्मियों को जारी किया। टैपिग कैमरे को सही मोड में रख कर किया गया चालू पार्क परिसर में विविध स्थानों पर लगाए गए टैपिग कैमरे को सही मोड में रख कर सभी को चालू कर दिया गया है। ताकि दिन से लेकर रात की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी सहजता से मिल सके। साथ ही पार्क परिसर के प्रवेश द्वार के समीप अक्सर दिखाई पड़ने वाले हिरण और जंगली सुकर को लेकर विशेष तौर अहतियात बरतनी शुरू कर दी गई ताकि वे पार्क से भटक कर बस्तियों की तरफ न जा सकें। विभागीय कर्मियों को कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश डीएफओ ने पार्क परिसर में काम करने वाले विभागीय कर्मियों से कोरोना जांच कराने को कहा है। साथ ही हल्के लक्षण दिखाई पड़ने पर टेस्ट कराने के साथ तत्काल सीनियर अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश जारी किया है। पर्यटकों के पार्क में जाने पर रोक कोरोना को लेकर बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों के जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिससे पार्क परिसर में चारों तरफ वीरानी छाई हुई है। पार्क परिसर के समीप रहने वाले लोगों से भी जंगली जानवरों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित करने को कहा गया है। इसके अलावा पशु चिकित्सकों को भी पार्क में किसी भी समय आपात स्थिति में बीमार जानवरों के संभावित इलाज के लिए आगाह किया गया है।

============== फिलहाल पीटीआर में सभी जानवर सुरक्षित जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू): पलामू टाईगर रिर्जव क्षेत्र में कर्मियों व जानवारों को कोरोना से बचाव के लिए कई ठोस कदम उठाए गए है। इस बाबत पलामू टाईगर रिर्जव के क्षेत्र निदेशक वाईके दास ने बताया कि पलामू बेतला नेशनल पार्क में जानवर स्वतंत्र रूप से विचरण करते हैं। इसलिए यहां कर्मियों को पीपीई किट की जरूरत नहीं हैं। कहा कि चिड़ियां घरों में कार्यरत कर्मियों को पीपीई किट दिया जाता हे। कहा कि बेतला नेशलन पार्क के जानवरों के विचरन पर लगातार मानिटरिग की जा रही है। अभी तक सभी जानवर स्वस्थ हैं। जानवर और आदमी के बीच संपर्क नहीं रहे इसका प्रयास किया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को लगातार जानवरों की गतिविधि को ध्यान में रखने का निर्देश दिया गया है। कैंप लगाकर सभी वाच स्टाफ का कोरोना जांच कराया जाएगा। पाजिटिव पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को सीधे आईसोलेशन में भेजा जाएगा। बीमार कर्मियों को छुट्टी पर भेजा जाएगा। स्वस्थ्य कर्मियों से काम लिया जाएगा। बताया कि सभी कर्मियों को फ्रेश मास्क, गल्बस, सैनिटाइजर दिया गया है। बेतला नेशनल पार्क के मार्ग, जानवरों को कैंपस क्षेत्र व विभागीय कार्यालय को सैनिटाईज किया जा रहा है। दास ने बताया कि जानवरों के स्वास्थ्य संबंधित मानिटरिग जारी है। कमजोर दिखने व हांफने वाले जानवरों को चिहित कर उन्हें दवा दी जाएगी। इसके लिए पशु चिकित्सक प्रतिनियुक्त हैं। बताया कि गर्मी का समय है। पूरे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की गई है। सफाई कार्य जारी है। पिछले वर्ष के कोरोना काल की तरह इस बार भी बेतला नेशलन पार्क में पूरी व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी