रेल टिकट की दलाली के धंधे में एक धराया

संवाद सूत्र चंदवा बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर स्थित टोरी क्षेत्राधिकार में रेल टिकट क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:54 PM (IST)
रेल टिकट की दलाली के धंधे में एक धराया
रेल टिकट की दलाली के धंधे में एक धराया

संवाद सूत्र, चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर स्थित टोरी क्षेत्राधिकार में रेल टिकट की दलाली के विरूद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान में आरपीएफ ने एक को गिरफ्तार किया। मिली गुप्त सूचना के आधार पर टोरी आरपीएफ इंचार्ज इंसपेक्टर केएन तिवारी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ बालूमाथ पहुंचे। वहां टोरी क्षेत्राधिकार में टिकट दलाली के विरूद्ध छापेमारी के दौरान अवैध रूप से आइआरसीटीसी के बेवसाइट से अलग-अलग व्यक्तिगत यूजर आइडी से रेलवे टिकट बुकिग कर अपने निजी हित के लिए व्यवसाय कर रहे सोनी कंप्यूटर सेंटर से एक युवक मो. एस फरहान (पिता एमएम हक) को हिरासत में लिया। उक्त सेंटर की तालाशी के दौरान आइआरसीटीसी के बेवसाइट से अलग-अलग यूजर आइडी से बनाए गए 08 लाइव टिकट जिसका मूल्य 25,018 रुपये, तीन पास्ट टिकट जिसका मूल्य 1,495 रुपये, दो लैपटॉप, एक प्रिटर, इस्तेमाल किया हुआ एक मोबाइल आदि बरामद किया गया। मौके पर निप्र टोरी द्वारा उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। उक्त जानकारी देते रेल इंस्पेक्टर तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़ाए युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बयान के आधार पर पकड़े गए आरोपी युवक एवं जप्त सामग्री को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। टोरी रेल पोस्ट में धारा 143 रेल अधिनियम (कांड संख्या 24/2020) के तहत पंजीकृत करते अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे न्यायालय डालटनगंज अग्रसारित कर दिया गया। टोरी आरपीएफ इंसपेक्टर तिवारी ने कहा कि रेल से संबंधित किसी भी तरह के अवैध धंधे में संलिप्त लोग तौबा कर लें। रेल के अवैध धंधे में संलिप्त लोग बख्शे नहीं जाएंगे।

chat bot
आपका साथी