चैती छठ के लिए सहयोग मांगने आई किशोरी ने उड़ाए गहने

संवाद सहयोगी कोडरमा तिलैया थाना क्षेत्र के सीडी कालोनी निवासी रमेश परमार के घर गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:03 PM (IST)
चैती छठ के लिए सहयोग मांगने आई किशोरी ने उड़ाए गहने
चैती छठ के लिए सहयोग मांगने आई किशोरी ने उड़ाए गहने

संवाद सहयोगी, कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के सीडी कालोनी निवासी रमेश परमार के घर गुरुवार की दोपहर चैती छठ के लिए सहयोग राशि मांगने पहुंची एक महिला व किशोरी ने घर से गहनों की चोरी कर ली। गृहस्वामी रमेश परमार ने बताया कि दोपहर के समय घर के सदस्य अपने-अपने कमरे में आराम कर रहे थे। इसी दौरान महिला व किशोरी सहयोग मांगने पहुंची। महिला के साथ आई किशोरी ने मौके का फायदा उठाते हुए एक कमरे में प्रवेश कर अलमीरा से सोने के हार, मंगलसूत्र व एक चेन की चोरी कर ली। हालांकि इस चोरी की घटना को घर में मौजूद एक बच्ची ने देख लिया, जिसे गहने चोरी कर रही लड़की ने चुप रहने को कहा। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद महिला और किशोरी के घर से जाने के बाद बच्ची ने चोरी की घटना की जानकारी घरवालों को दी। जिसके बाद घरवालों के द्वारा अलमीरा का जांच करने पर पाया गया कि करीब 80 से 90 हजार रुपये के जेवरात गायब हैं। इसके बाद घर के सदस्यों ने दोनों की खोजबीन शुरू की। जिन्हें घर से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान के पास पकड़ा गया। इसके बाद दोनों को घर लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो दोनों ने चोरी किए गए गहने को निकाल कर सामने रख दिए। इसके बाद मामले की सूचना तिलैया थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों को अपने साथ हिरासत में ले लिया, दोनों से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार महिला और किशोरी स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के किनारे रहती हैं।

chat bot
आपका साथी