गर्मी में हांफ रही ट्रेनें, नीलांचल 8.30 घंटे लेट

इस भीषण गर्मी में ट्रेनें भी हाफ रही है। आम अवाम इस चिलचिलाती धूप में जहां परेशान है। गर्मी से बचाव के लिए मुंह पर तौलिया दुपट्टा लग कर चल रहे है। वहीं कॉलेज एवं कोचिग जाने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा दैनिक मजदूरी करने वाले रिक्शा चलाकों की भी परेशानी बढ़ी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:34 AM (IST)
गर्मी में हांफ रही ट्रेनें, नीलांचल 8.30 घंटे लेट
गर्मी में हांफ रही ट्रेनें, नीलांचल 8.30 घंटे लेट

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): इस भीषण गर्मी में ट्रेनें भी हांफ रही है। आम आवाम इस चिलचिलाती धूप में जहां परेशान है। गर्मी से बचाव के लिए मुंह पर तौलिया-दुपट्टा लग कर चल रहे है। वहीं कॉलेज एवं कोचिग जाने वाले  छात्र-छात्राओं के अलावा दैनिक मजदूरी करने वाले रिक्शा चालकों की भी परेशानी बढ़ी हुई है। भीषण गर्मी की वजह से शीतल पेय पदार्थ की बिक्री बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन  पर ट्रेनों के पहिए इस गर्मी में भी मानो ठंड की जकड़ में हैं। डाउन लाइन की ट्रेनें कोडरमा होकर विलंब से चल रही है। बुधवार को आनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्स. 8.30 घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता एक्स. 5 घंटे, अजमेर-सियालदह एक्स. 2 घंटे, मुंबई-हावड़ा मेल 4.30 घंटे, जोधपुर-हावड़ा 2.30 घंटे, लुधियाना-धनबाद एक्स. 6 घंटे विलंब से कोडरमा स्टेशन पहुंची। वहीं डाउन लाइन की ट्रेनों के लेटलतीफी के कारण उप लाइन की ट्रेनें भी रिसिडयूल कर चलाई जा रही है। बुधवार को हावड़ा-मुंबई मेल 7:30 घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण गर्मी की छुट्टी में सैर-सपाटा के लिए जानेवाले यात्रियों का हाल बेहाल है। वहीं जेनेरल कोच में बैठने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में कई लोग पायदान एवं पार्सल बोगी में बैठकर भी सफर करते नजर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी