मेरिडिअन एकेडमी में हुई वाचन प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) मेरिडिअन एकेडमी गुमो में सीसीए के तहत कविता वाचन प्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:02 PM (IST)
मेरिडिअन एकेडमी में हुई वाचन प्रतियोगिता
मेरिडिअन एकेडमी में हुई वाचन प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): मेरिडिअन एकेडमी गुमो में सीसीए के तहत कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा प्रथम से लेकर दशम तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। निदेशक डा. एसएन कुमार ने आनलाइन जुड़ते हुए सभी को कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है। कविता समाज का दर्पण है जो सामाजिक व्यवस्थाओं को प्रतिबिबित करती है। वहीं प्राचार्य निशा भारती ने कहा कि बदलती शैक्षणिक पद्धति के कारण ऐसी प्रतियोगिता का महत्व बढ़ गया है एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक है। संपूर्ण कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार गौतम एवं कामिनी सहाय की देखरेख में संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी