रक्तदान कर बचाएं दूसरों का जीवन

लीड---------- विश्व रक्तदान दिवस पर एसडीओ सीएस व 23 लोगों ने किया रक्तदान फोटो 16 में ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:35 PM (IST)
रक्तदान कर बचाएं दूसरों का जीवन
रक्तदान कर बचाएं दूसरों का जीवन

लीड----------

विश्व रक्तदान दिवस पर

एसडीओ, सीएस व 23 लोगों ने किया रक्तदान फोटो::: 16 में है। संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): विश्व रक्तदान दिवस को लेकर सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया। कोविड-19 के इस विपदा की घड़ी में 5 महिलाएं सहित 22 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें मुख्य रूप से एसडीओ मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, गायत्री परिवार के शिव कुमार वर्णवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष शर्मा, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष प्रीति केडिया के अलावा बबीता केडिया, कृतिका केडिया, रानी कालरा, राधिका सोमानी, सुबोध, शुभम चौधरी, संजय थोल्या, आनंद कुमार, राजेश कुमार मोदी, अभिषेक मोदी, सुभाष मेहता के अलावा कैलाश सत्यार्थी एवं रोटरी क्लब के लोगों ने रक्तदान करते हुए रक्तदान दिवस को सफल बनाया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ मनीष कुमार ने कहा की रक्तदान संजीवनी का कार्य करता है और रक्तदान महादान होता है। रक्तदान कर लोग जीवन को बचा सकते हैं और सभी वर्ग के लोगों को समय-समय पर ऐसे आयोजनों में आगे आने की जरूरत है, सिविल सर्जन डॉक्टर एबी प्रसाद, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ आरके दीपक, सह चेयरमैन डॉ सुजीत कुमार राज ने इस अवसर पर कहा कि धन से ना दौलत से पुण्य कमाया जा सकता है। यह सिर्फ रक्तदान से ही संभव है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्तदान के प्रति आगे आने की जरूरत है। महिलाएं भी रक्तदान मैं आगे आ रही हैं। यह एक अच्छी सोच है। इस अवसर पर प्रेरणा शाखा की परियोजना निदेशक शालू चौधरी ने कहा कि रक्तदान कर हम समाज सेवा से तो जुड़ते हैं। महिलाएं भी इसमें आगे आ रही हैं। इस अवसर पर चंद्रशेखर जोशी, हर्षित सोमानी, श्रेया केडिया, वंशिका चौधरी, मो जफर इकबाल, सुभाष कुमार मेहता, प्रियरंजन आदि उपस्थित थे। बताते चलें कि विश्व रक्तदान दिवस को लेकर जिला प्रशासन, मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा, गायत्री परिवार, कैलाश सत्यार्थी आदि संगठनों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी