नप में वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव और गांधी जयंती को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 07:14 PM (IST)
नप में वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
नप में वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव और गांधी जयंती को लेकर झुमरीतिलैया नगर परिषद की ओर से चिल्ड्रन पार्क के समीप स्थित कौशल विकास केंद्र में वेस्ट टू आर्ट एवं उद्यमी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर नगर परिषद की ओर से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीते दिन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी एवं उद्यमियों का अभिनंदन करने के लिए नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किय। इस मौके पर नगर प्रबंधक ने कबाड़ से जुगाड़ करने वाली महिलायें को बेकार पड़े समान से सजाने और उपयोगी वस्तु बनाने के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं उद्यमियों के अभिनंदन के किए उद्यमी राम रत्न महर्षि को सम्मानित किया गया। वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी के लिए काजल कुमारी, रिकू देवी, विमला देवी को सम्मानित किया मौके पर रितेश दुबे, उदय सिंह, राजू राम,,दिनेश कुमार, राहुल सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी