छह दिवसीय सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

बैंक ऑफ इंडिया प्रयोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:42 PM (IST)
छह दिवसीय सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
छह दिवसीय सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): बैंक ऑफ इंडिया प्रयोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोडरमा में छह दिवसीय बैंक सखी का प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिले के विभिन्न पंचायतों की स्वयं सहायता समूह की 27 मैट्रिक पास सदस्यों को यह प्रशिक्षण दिया गया। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के तहत वित्तीय समावेशन के लिए लोगों तक बैंकों की पहुंच और सुगम बनाने हेतु एसएचजी सदस्यों को बैंक की विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षुओं ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग एंड फिनांस के ऑनलाइन अहर्ता परीक्षा में भाग लिया। जिसमे सभी प्रशिक्षुओं ने ऑनलाइन परीक्षा को पास किया। संस्थान निदेशक अमरदीप केशरी की देखरेख में उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक अमरदीप केशरी ने बताया कि बीसी मॉडल आज की जरूरत है। बीसी मॉडल बैंक शाखा का ही विस्तारित रूप है, तथा इसके माध्यम से अच्छी ग्राहक सेवा किया जा सकता है। प्रशिक्षण के उपरांत महिलाएं कारोबार प्रतिनिधि बनकर रोजगार के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिग सुविधाएं प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन कुमार और पवन कुमार शर्मा ने परीक्षा की व्यवस्था की। जेएसएलपीएस कोडरमा के जिला प्रबंधक प्रतीक कुजूर, प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी आमोद कुमार सिंह और कारपोरेट बीसी बंटी का प्रशिक्षण में काफी योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी