जिला कबड्डी संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

झुमरीतिलैया स्थित स्थान ॐ नम शिवाय काम्प्लेक्स में बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:25 PM (IST)
जिला कबड्डी संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय
जिला कबड्डी संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया स्थित स्थान ॐ नम: शिवाय काम्प्लेक्स में बुधवार को कोडरमा जिला कबड्डी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कबड्डी संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से अगले माह गिरिडीह में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता, नवंबर में राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता, जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, जिला स्कूल टूर्नामेंट, जिला स्तरीय कबड्डी लीग समेत प्रो कबड्डी के आयोजनों को करने को ले कर रखी गई थी। सब जूनियर, सीनियर कबड्डी खिलाड़ियों का ट्रायल 26 सितंबर को सीएच मैदान में रखा गया। सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस ट्रायल में जिले भर में कोई भी कबड्डी के स्कूली बच्चे, क्लब समेत कोई भी कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। संघ के कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि कबड्डी खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में जिला स्तरीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, और उसके बाद कोडरमा जिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन ने बताया कि इस महामारी की वजह से काफी समय से खेल आयोजन नहीं हो सका जिसके बाद खिलाड़ी खेल छोड़ने पर मजबूर हैं, ऐसे में सरकार द्वारा खेल प्रतियोगिता की अनुमति खिलाड़ियों को फिर से खेल की ओर आकर्षित करेगी और देश को अच्छे खिलाड़ियों की कमी कभी नहीं होने देगी। मौके पर मौजूद कबड्डी के चीफ कोच सुनील साव ने बताया कि 26 सितंबर को होने वाले ट्रायल मैच में सब जूनियर, सीनियर बालक व बालिका वर्ग दोनो के लिए है, जिसमें सब जूनियर के लिए न्यूमतम आयु 16 वर्ष वजन 55 किलो से कम होना चाहिए और सीनियर खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की आयु या वजन की सीमा नहीं रखी गई है। ट्रायल 26 सितंबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से सीएच मैदान झुमरीतिलैया में आयोजित की जाएगी। बैठक में संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, सचिव धर्मेंद्र सिंह, सह सचिव जय गोपाल पांडे, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, चीफ कोच सुनील साव, कोच प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी