नंद के घर आनंद भयो.. धुन पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) शहर के कृष्ण मंदिरों सहित निवास स्थलों पर विराजम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:30 PM (IST)
नंद के घर आनंद भयो.. धुन पर झूमे श्रद्धालु
नंद के घर आनंद भयो.. धुन पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): शहर के कृष्ण मंदिरों सहित निवास स्थलों पर विराजमान लड्डूगोपाल की पूजा-अर्चना की धूम रही। सोमवार को ज्यों ही रात के 12 बजे , शंख के साथ ध्वनि में हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.. नंद के घर आनंद भयो.. की गूंज के साथ उत्सवी माहौल देखने को मिला। मंदिरों और आवासों पर कन्हैया जन्मे और गोकुल की तर्ज पर मिठाइयां और टाफियां बांटी गई। संध्या सात बजे के बाद से ही क्षेत्र में श्री कृष्ण की भक्ति एवं झांकी, भजन-कीर्तन सुनने के लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए लोग शामिल हुए। शहर के कई मंदिरों में बच्चे कृष्ण और राधा की भूमिका में पहुंचे। श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री राम संकीर्तन मंडल एवं मंदिर कमेटी के तत्वावधान में भजनों का कार्यक्रम के साथ बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा। शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर, अड्डी बांग्ला रोड स्थित हनुमान मंदिर एवं विश्राम बाग स्थित कृष्ण-राधा मंदिर में ओम संकीर्तन मंडल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप प्रधान शालिनी गुप्ता शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने एक भजन कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना प्रस्तुत किया। वहीं उन्होंने कहा कि अन्याय, अत्याचार, अंधकार और विजय का दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव है। कृष्ण जन्माष्टमी पर संस्कार, संस्कृति, भारतीयता और राष्ट्रीयता का पर्व माना जाता है। आज की युवा पीढी को श्री कृष्ण के अवतार के पथ प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की जरुरत है। वहीं अड्डी बांग्ला रोड स्थित हनुमान मंदिर में भजन गायक नवीन पांड्या, गिरधारी सोमानी, नीतीन मिश्रा, ममता चौधरी, साक्षी भदानी, काली महिला मंडल की पूनम सेठ, सरोजिनी देवी, प्रतिमा सिंह, इंदु जायसवाल ने भजन प्रस्तुत किया। मौके पर शंकर लाल चौधरी, अश्विनी तिवारी, पवन भोजगढि़या, विहिप के पंकज दुबे, अजय वर्मा, इंदु यादव, रेखा देवी, आशा वर्णवाल, उषा सिंह, मुन्नी वर्णवाल, मीना पांडेय, पूनम वर्णवाल, सुमन पांडेय, सुनीता वर्णवाल, व्यूटी सिंह, प्रो. राखी भदानी, नीरज कर्ण, पप्पू सिंह, मधु सिंह मौजूद थे। इसके अलावा शहर के खुदरा पट्टी स्थित श्रीमन हारन हनुमान कुटिया, शीतला माता मंदिर, श्याम बाबा पथ स्थित हनुमान और श्याम मंदिर, विद्यापुरी स्थित चमत्कारी बाबा मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, संकट मोचन मंदिर, पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर, पुराना बस् स्टैंड स्थित शिव मंदिर, स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर, काली मंदिर, संतोषी माता मंदिर में भजनों का कार्यक्रम हुआ। मंदिरों में झूले लगए गए। बैलून, फूलों ओ लाइटिग से सजाया गया था।

इनरव्हील ने मनाया नंद उत्सव, राजस्थानी चुनरी और लहरिया वस्त्रों में हुईं शामिल :::::::::

शहर के झंडा चौक स्थित इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष माला दारुका के निवास स्थल पर मंगलवार की संध्या इनरव्हील क्लब आफ कोडरमा के तत्वावधान में नंद उत्सव मनाया गया। लगातार 58 वर्षों से झाकियों के साथ आकर्षण सजावट आकर्षण का केंद्र बिदु बनती है। झाकियों के साथ भजनों का कार्यक्रम आयोजित होता है। इस वर्ष का थीम राजस्थानी चुनरी और लहरिया में महिलाएं एक ड्रेस कोड में शामिल हुईं। कार्यक्रम में कोलकाता से नितिन वैध, शिल्पा वैध एवं अनिवेव वैध मुख्यरूप से शामिल हुए। मौके पर शिल्पा वैध ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन अनुपमा भदानी, रंजीता सेठ, स्नेहा दारुका आशा बजाज के द्वारा विभिन्न देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों को खूब झुमाया। वही सामूहिक रूप से सभी महिलाओं ने आज बधाई बांट रही है नंद रानी के आंगन की प्रस्तुति को सराहा गया। वही अनुवेव वैध और लावण्या दारुका ने कान्हा तू तो सो जा जरा जैसे गीत पर नृत्य प्रस्तुती की। कार्यक्रम में जूम एप के जरिए इनरव्हील क्लब 325 की चेयर मैन पूनम ठाकुर एसोसिएट अध्यक्ष प्रभा रघुनंदन के अलावा झारखंड बिहार की कई सदस्य जुड़े। मौके पर सचिव आशा गुप्ता, सरिता विजय, मुक्ता बरहपुरिया, दीपाली भदानी, ज्योति पुजारा, ऋतु तरवे, रानी कालरा, ऋतु सेठ, कंचन भदानी, रेखा जायसवाल, नंदिता लोहानी, प्रीति सहाय, आशा खेतान, वीना भदानी, अमरजीत छाबड़ा, मधु केडिया, रचना चौधरी, अंजुला खातुवाला, अनिता सोमानी, कविता महेश्वरी, सैलजा केडिया मुख्यरूप से उपस्थित थे। वही दूसरी ओर रोटरी क्लब के महेश दारुका, नवीन जैन, सुरेश जैन, कैलाश चौधरी, कुमार पुजारा, जय कुमार गंगवाल, विकास सेठ, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, सुरेश झांझरी, अनिल लोहनी, नवीन पंड्या, सैलेश दारुका उपस्थित अनेक लोग उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी