बीए सेमस्टर 6 की 4 सेंटरों पर परीक्षा शुरू

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बीए सेमस्टर 6 क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 07:27 PM (IST)
बीए सेमस्टर 6 की 4 सेंटरों पर परीक्षा शुरू
बीए सेमस्टर 6 की 4 सेंटरों पर परीक्षा शुरू

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बीए सेमस्टर 6 की परीक्षा को लेकर 4 सेंटरों पर शनिवार से शुरू हुई। परीक्षा 07 सितम्बर 2 पालियों में होगी। जिले के जगन्नाथ जैन महाविद्यालय , कॉमर्स कॉलेज, ग्रिजली बीएड कॉलेज , टीचर ट्रेनिग कॉलेज में सेंटर बनाया गया। कोविड 19 के नियम के अनुसार मास्क पहनकर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की भी प्रतियुक्ति की गई है। जेजेकॉलेज में रामनारायण सिंह बरही का सेंटर दिया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ संध्या प्रेम परीक्षा नियंत्रक प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में 09 बजे से 12 तक की पाली मे ंसमाज शास्त्र, भुगोल, कॉमर्स जनरल में397 में 7 छात्र अनपुस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में 1 बजे से 4 बजे तक की पाली में राजनीतिक शास्त्र , कॉमस वाणिज्य तथा उर्दू की परीक्षा में 473 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं कॉमर्स कॉलेज का प्राचार्य सोहर यादव ने बताया कि पहली पाली में 312 में 2छात्र अनुपस्थित रहे। यहां जेजे कॉलेज का सेंटर दिया गया है दूसरी पाली मे 521 छात्र शामिल हुए । वहीं ग्रिजली विद्यालय में महिला कॉलेज कोडरमा का सेंटर बनाया गया है। ग्रिजली विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक मनीष कुमार पासवान ने बताया कि पहली पाली में 37 में 36 तथा दूसरी पाली में 34 में 34 छात्राएं शामिल हुईं। इस प्रकार टीचर ट्रेनिग कॉलेज में रामलखन सिंह यादव कॉलेज, झुमरी तिलैया कॉमर्स कॉलेज, रमेश प्रसाद यादव डोमचांच कॉलेज का सेंटर बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी