वेंडिग जोन में पार्किंग जोन बनाने का विरोध

टाउन वेंडिग कमेटी के सदस्य अशोक वर्मा तथा सीपीएम के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 05:53 PM (IST)
वेंडिग जोन में पार्किंग जोन बनाने का विरोध
वेंडिग जोन में पार्किंग जोन बनाने का विरोध

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): टाउन वेंडिग कमेटी के सदस्य अशोक वर्मा तथा सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार ने शहर के वेंडिग जोन में पार्किंग जोन बनाने का विरोध किया है। दोनों ने कहा कि ट्रैफिक और तिलैया थाना की मनमानी का विरोध किया जाएगा। लोगों ने कहा कि पुलिस पुराने एसबीआइ भवन से बिग बाजार तक सड़क के किनारे पार्किंग जोन बनाना चाहती है। 2018 में टाउन वेंडिग कमेटी के निर्णयानुसार जनता होटल से महाराणा प्रताप चौक तक के क्षेत्र को वेंडिग जोन घोषित किया गया है। वेंडिग जोन में नगर परिषद से लाइसेंस प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स को दुकानें लगाने के लिए स्थान आवंटित है। ऐसे में पुलिस को स्ट्रीट वेंडर्स को हटा कर पार्किंग जोन बनाने का कोई अधिकार नहीं है। पुलिस को चाहिए कि पहले वे ऐसा प्रस्ताव टाउन वेंडिग कमेटी की बैठक में रखें। वेंडिग जोन के संबंध में कोई भी निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ टाउन वेंडिग कमेटी को है। इस संबंध में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी