पहले दिन 34 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिवक्ता संघ परि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 07:39 PM (IST)
पहले दिन 34 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
पहले दिन 34 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिवक्ता संघ परिसर में सरगर्मी बढ़ गई है। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के 3 उम्मीदवार समेत विभिन्न पदों के लिए 34 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी हरिशंकर कुमार व संजय कुमार लाल मौजूद थे। निर्वाची पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि द्विवार्षिक चुनाव को लेकर 27 और 28 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके पूर्व 24 अगस्त को नामांकन पत्रों का वितरण व 27 को ही मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ नामांकन कार्य शुरू किया गया। नामांकन के पहले दिन 34 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन किया है। इन लोगों ने नामांकन दाखिल किया

निर्वाची पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए जगदीश लाल सलूजा, लक्ष्मण चौधरी और सत्यनारायण प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए धीरज जोशी, अरुण सिन्हा, प्यारेलाल यादव और शिवनन्दन शर्मा, महासचिव पद के लिए शैलेन्द्र कुमार अभय, रणजीत दुबे, मनीष कु सिंह, राम लखन सिंह, आत्मानन्द पांडेय, ज्ञान रंजन, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए प्रशांत कुमार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए विनोद कुमार अविनाश, अरुण सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए मोतीलाल शर्मा, कपिलदेव प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष के लिए ऋतम कुमारी और जयगोपाल शर्मा ने पर्चा दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के 9 पदों के लिए नामांकन के पहले दिन 13 प्रत्यशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें चन्दन कुमार पांडेय, राज कुमार श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद सिन्हा, रीना कुमारी, अनिल कुमार, कृष्णदेव् यादव, दिनेश प्रसाद सिंह,आमीर निजामी, प्रदीप कुमार, रोहित कु सिंह, विनोद कुमार ठाकुर, गोरखनाथ सिंह और सुधांशु पांडेय के नाम शामिल है।

जगदीश सलूजा 6 बार रहे अध्यक्ष

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में खड़े अध्यक्ष पद प्रत्याशी जगदीश लाल सलूजा सातवीं बार अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके पूर्व वे लगातार 6 बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी