कान्हा के वेश में बच्चों ने सबका मोहा मन

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर किड्जी विद्यालय में दस से अधि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 07:18 PM (IST)
कान्हा के वेश में बच्चों ने सबका मोहा मन
कान्हा के वेश में बच्चों ने सबका मोहा मन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर किड्जी विद्यालय में दस से अधिक बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में झांकी तैयार की। भव्य साजसज्जा में बच्चों की नटखट अदाएं देखने लायक थी। बच्चों ने कृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत रूप देकर आकर्षित किया।

कार्यकर्म में अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति पूरी तरह दर्ज नहीं हो पाई। फिर भी जन्माष्टमी से पूर्व बच्चों की झांकी से जन्माष्टमी की रौनक बढ़ गई। किड्जी की निदेशक ब्यूटी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे आनलाइन प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं, लेकिन इसमें बच्चों ने कृष्ण की लीला को जीवंत रूप दिया। बच्चों के भव्य साज सज्जा से कृष्ण और राधा के अलौकिक रूप का जीवंत रूप देखने को मिला। बच्चे भी कृष्ण के बालस्वरूप में होने वाली लीलाओं से परिचित हुए। कृष्ण राधा के रूप में बिहान और मानुषी के अलावा रानी, आदित्य, आदर्श, श्वेता, आकाश, आदित्य मोदी, मौली, कनक, कृष्णा, पीयूष इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी