बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन आज से

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) कोडरमा बार एसोसिएशन का चुनाव आठ सितंबर को होग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 07:48 PM (IST)
बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन आज से
बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन आज से

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा बार एसोसिएशन का चुनाव आठ सितंबर को होगा। गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए 41 फार्म की बिक्री हुई। चुनाव अधिकारी सुरेश प्रसाद, हरिशंकर कुमार, संजय लाल ने बताया कि 27 और 28 को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 31 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 2 सितंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी होगी और 8 को लगभग 300 अधिवक्ता मतदाता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव प्रशासनिक सह सचिव पुस्तकालय कोषाध्यक्ष व नौ कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करेंगे। झारखंड स्टेट बार काउसिल ने राधे श्याम गोस्वामी और राजकुमार को प्रवेक्षक मनोनीत किया है। इधर चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। कई प्रत्याशी घरों में भी जाकर चुनाव में मतदान अपने पक्ष में करने के लिए कह रहे हैं। इस वर्ष के चुनाव में लगातार छठी बार जगदीश सलूजा ने अध्यक्ष पद के नामांकन का पर्चा लिया है, जबकि दो अन्य लक्ष्मण चौधरी और सत्यनारायण प्रसाद ने भी पर्चा लिया है। उपाध्यक्ष पद के लिए धीरज जोशी, प्यारेलाल यादव, शिवनंदन शर्मा, अरुण कुमार, सचिव पद के लिए शैलेंद्र कुमार अभय, ज्ञानरंजन कुमार, रामलखन सिंह, रंजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, आत्माचंद पांडेय तथा प्रशासनिक सह सचिव के लिए प्रशांत कुमार और अरूण कुमार मिश्रा दौड़ में हैं।

chat bot
आपका साथी