पेगासस जासूस कांड के खिलाफ भाकपा माले ने रखा एक दिवसीय उपवास

पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्याप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:29 PM (IST)
पेगासस जासूस कांड के खिलाफ भाकपा माले ने रखा एक दिवसीय उपवास
पेगासस जासूस कांड के खिलाफ भाकपा माले ने रखा एक दिवसीय उपवास

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर झुमरीतलैया बायपास के पास बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास गुरुवार को एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में जब से भाजपा की सरकार आई है, देश में नफरत की राजनीति बढ़ी है। स्वतंत्र संस्थानों, एजेंसियों को कमजोर बनाकर इसका इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है। किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान रोजगार विरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है। कोरोना के कारण हजारों हजार लोगों की जान चली गई ,आज देश में कोरोना वैक्सीन के सवाल पर भी लोगो को मारामारी करना पड़ रहा है। लोकतांत्रिक अधिकारों के सवाल पर बोलने वाले लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा कर लोगों को डराने का काम किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार संविधान के खिलाफ काम कर ऐसे लोग के मोबाइल व कंप्यूटर को पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जासूसी करवा रही है। केंद्र सरकार की जनविरोधी एवं संविधान विरोधी रवैया के खिलाफ लोकतंत्र पसंद लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता पेगासस जासूसी कांड की जांच कराओ ,लोकतंत्र एवं संविधान से खिलवाड़ करना बंद करो आदि नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए हुए थे। कार्यक्रम में भाकपा माले कार्यकारी सचिव मोहम्मद इब्राहिम, किसान महासभा के संयोजक राजेंद्र मेहता, संदीप कुमार, जयनगर प्रखंड सचिव अशोक यादव, बहादुर यादव ,मुन्ना यादव, इनोस के कॉलेश्वर राणा, कृष्णकांत मेहता ,मो असगर अंसारी, शहादत अंसारी, बबीता भारती, संतोष मिश्रा, नागेश्वर प्रसाद ,महबूब अंसारी ,मो अब्दुल गफ्फार चांद अख्तर, अनवर हुसैन, परमेश्वर साव ,कल्लू मियां, शम्भु आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी