माडर्न पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत, बच्चों में खुशी की लहर

मॉडर्न पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत बचों में खुशी की लहर संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में स्थानीय मॉडर्न पब्लि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:26 PM (IST)
माडर्न पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत, बच्चों में खुशी की लहर
माडर्न पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत, बच्चों में खुशी की लहर

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में स्थानीय मॉडर्न पब्लिक स्कूल का छात्र गौतम छाबड़ा 96.4 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टॉपर रहा। 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय से 83 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हुए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में गौतम छाबड़ा 96.4 प्रतिशत, सत्यम भालोटिया 95.4 प्रतिशत, श्रेया कुमारी 95.4 प्रतिशत, राधिका भालोटिया 94.8 प्रतिशत, सचिन कुमार 94.8 प्रतिशत, देवेंद्र कुमार पांडेय 94.6 प्रतिशत, पल्लवी कुमारी 94.4 प्रतिशत, तहरीम शोएब 94.4 प्रतिशत, रिया कुमारी 93.6 प्रतिशत, तनीषा सूद 93.4 प्रतिशत, हर्षिता बजाज 92.6 प्रतिशत, श्रुति सहाना 91.8 प्रतिशत, सौम्या प्रधान 91.6 प्रतिशत, अंश भारती 91 प्रतिशत एवं कुमुद कुमारी ने 91 प्रतिशत प्राप्त किया। वहीं 19 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक, 17 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक, 16 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक और शेष 16 छात्रों ने 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के रिकॉर्ड को बरकरार रखा। मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी।

सेक्रेड हर्ट स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट

सेक्रेड हर्ट स्कूल से 154 छात्रों ने परीक्षा दी थी, इसमें सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। 95.8 प्रतिशत अंक लाकर तेजस्वी सिंह स्कूल टॉपर बना। जबकि 93.8 प्रतिशत अंक लाकर रितु कुमारी और अभय कुमार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ मान्या मोदी चौथे और 90.2 प्रतिशत अंक के साथ श्रीषा पांचवें स्थान पर रही। परीक्षा 39 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया। विषयवार अंकों की बात करें तो अंग्रेजी में 97, हिदी में 99, गणित में 94, विज्ञान में 99 और एसएससी में भी 99 अंक छात्रों ने हासिल किए। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार और प्राचार्य नवीन कुमार ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि अच्छे रिजल्ट में स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों के अलावा पूरे स्कूल परिवार का सहयोग रहा है। :::::::::::: मेरिडिअन एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन ::::::::::::

मेरिडिअन एकेडमी के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय में 96 प्रतिशत अंक लाकर निकिता यादव प्रथम, 75 प्रतिशत अंकों के साथ रोशन कुमार व श्रेया कुमारी द्वितीय तथा 92 प्रतिशत अंक लाकर सुमित कुमार तृतीय स्थान पर रहा। जबकि विषयवार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में श्रेया कुमारी हिदी में 100 अंक,अंग्रेजी में रौशन कुमार 98 अंक, गणित में पूर्णिमा कुमारी 99 अंक, विज्ञान में निकिता यादव 98 अंक, सामाजिक विज्ञान में श्रेया कुमारी 98 अंक, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में निकिता यादव 98 अंक शामिल हैं। छात्रों की सफलता पर निदेशक डॉ. एसएन कुमार ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारे शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कठिन परिश्रम कर बच्चों को भरपूर देने का प्रयास किया।

chat bot
आपका साथी